नीमच। आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव हेतु मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए पश्चिम रेलवे सिविल डिफेंस टीम के कप्तान चेतन मीना के आदेश पर विभन्न क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चल रहे हैं इस कार्यक्रम के क्रम में नीमच क्षेत्र में सिविल डिफेंस वार्डन पिंकेश लोढ़ा के नेतृत्व में नीमच स्टेशन क्षेत्र, रेलवे कॉलोनी, बघाना कॉलोनी, रेलवे स्टेशन रोड आदि इलाकों में दुकान _दुकान ओर घर घर जाकर आम नागरिकों को मतदान के महत्व को बताते हुए लोकतंत्र के पर्व को गरिमा पूर्ण बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जगरूता फैलाई साथ ही सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारों से प्रोत्साहित किया गया ।इस दौरान रेलवे सिविल डिफेंस के पिंकेश लोढ़ा (नीमच वार्डन)मुकेश शुक्ला,सुनील नाथ,अजय पाल,विपिन जेन,संदीप मुकेश,मोहित आहिर सहित अन्य मौजूद रहे।