नीमच। लोकसभा चुनाव के तहत चौथे चरण में मंदसौर- नीमच संसदीय क्षेत्र के लिए आज हो रहे मतदान में सुबह 9 बजे तक करीब 12 प्रतिशत मतदान हुवा है। बता दे की सुबह 7:00 बजे से जिले में मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है जो देर शाम 6:00 बजे तक चलेगी,इस दौरान पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है वही कलेक्टर और एसपी भी विभिन्न पोलिंग बूथ पर निगरानी बनाए हुए हैं और समय-समय पर उनके द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है कलेक्टर एसपी द्वारा पिंक मतदान केंद्र सहित संवेदनशील मतदान केंद्रों पर निरीक्षण किया गया है जहां सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा उनके द्वारा लिया गया है। कलेक्टर एसपी ने जनता से अपील की है कि अपने मत का उपयोग कर अधिक से अधिक मतदान करें।