नीमच। नीमच तहसील के ग्राम मांगरोल चक में सुबह से दोपहर तक लोकसभा चुनाव में मतदान किए जाने से ग्रामीणों ने बहिष्कार किया था बतादे को 13 मई को मांगरोल चक पोलिंग बूथ पर सुबह वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि मुंडला से मांगरोल चक तक रोड नहीं है।बारिश के दिनों में तो ग्रामीण आवाजाही नहीं कर सकते। कई बार जनप्रतिनिधियों ने सड़क बनाने का वादा किया, लेकिन पूरा नहीं किया। वोट के बहिष्कार की खबर सुनकर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे परंतु दोपहर तक ग्रामीण नहीं माने, ग्रामीणों का कहना था कि कलेक्टर दिनेश जैन खुद मौके पर पहुंचे और सड़क की मंजूरी दें, तब ही वोट डालेंगे।जानकारी के अनुसार मांगरोल चक में करीब 550 से अधिक वोटर है और बंजारा बाहुल्य गांव है। वही प्रशासन की संजय इस पर अब ग्राम मांगरोल चौक में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई है जिसमें अब तक 17 मतदान हो चुके है। एसडीएम नीमच ममता खेड़े जानकारी देते हुवे बताया की गांव मांगरोल चक में कुल 17 वोट पड़ चुके हैं। ग्रामीणों से लगातार बातचीत की जा रही है धीरे-धीरे लोग सहमत हो रहे हैं एवं धीरे-धीरे लोग वोट करने आ रहे हैं। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौके पर हैं।मतदान बहिष्कार जैसी स्थिति नहीं है क्योंकि 574 मतदाताओं में से 17 वोट पड़ चुके हैं ।