logo

सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट हुए घोषित

नीमच। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज, 13 मई को कक्षा 12 बोर्ड परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। इस वर्ष कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम कुल 87.98 प्रतिशत रहा है।जबकि कक्षा 10 वीं का 93.60 पास प्रतिशत रहा। नीमच एसएसवीएम सीबीएसई सरस्वती विद्यालय कक्षा 12 वी का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा वही कार्बन कान्वेंट स्कूल का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा है।एसएसवीएम विद्यालय की प्राचार्य कविता जिंदल ने बताया कि बहुत ही खुशी की बात है कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीबीएसई ने साइंस आर्ट्स और कॉमर्स तीनों विषय में 89.6 प्रतिशत बने हैं जिसमें कक्षा 12वीं की छात्रा महक शर्मा ने 95% लाकर स्कूल का नाम रोशन और गौरवान्वित किया है बच्चों की इस सफलता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई और पूरे स्टाफ को भी बधाई के उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की ओर उनकी मेहनत रंग लाई। प्राचार्य कविता जिंदल ने बताया कि कक्षा 12वीं में साइंस आर्ट्स और कॉमर्स के लिए 68 बच्चों ने भाग लिया था जिनका रिजल्ट 89% से 95% रहा है 800 विषय से महक शर्मा 95% 800 विषय में हर्षिता मेघवाल 92% संतोष कुमार 91% ऐश्वर्या उदासी 90% और भैरवी सिंह 91% अंक लाई है इसी प्रकार कार्बन कान्वेंट स्कूल में कॉमर्स विषय में गर्वित गर्ग 97 प्रतिशत,अक्ष लड़ा 96 प्रतिशत,सकीना कपाड़िया 94 प्रतिशत, ओर साइंस में हुसैन मोनी 94 प्रतिशत,जीतम सिंह यादव 91 प्रतिशत,ओर अर्पिता पाटीदार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

Top