मंदसौर(विशेष संवाददाता)।जिले के सुवासरा में आज 14 मई मंगलवार की सुबह-सुबह सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है।आज मंगलवार सुबह-सुबह सुवासरा में मंदसौर रोड़ पर राठौर कॉलोनी के पास एक बस और ट्राले की भिड़ंत में चुनावी सामग्री मंदसौर जमा करवाने के बाद ड्यूटी से वापस शामगढ़ जा रहे बस में सवार 7 शिक्षक कर्मचारी घायल हो गए वहीं गंभीर रूप से घायलों को सुवासरा प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।घायलों के बारे में मिली सूची में राजेश-मोहनलाल 43 वर्ष शामगढ़,रामगोपाल पिता कन्हैयालाल राठोर शामगढ़, अनिल पिता राधेश्याम तिवारी शामगढ,श्रवण जैन शामगढ, कैलाश पिता गोवर्धनलाल मुजावदिया (गोवर्धन कचोरी) शामगढ़,राजेश पिता देवीप्रसाद श्रीवास्तव शामगढ़, दिप्ती पति राजेंद्र श्रीवास्तव शामगढ के नाम सामने आए है। गंभीर घायलों में गोपाल-माँगूसिंह बावड़ीखेडा चंदवासा एवं तेजमल पिता चिरंजीवीलाल मेघवाल पचपहाड़ भवानीमंडी है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मन्दसौर के लिए रेफर कर दिया।दुर्घटना में होमगार्ड के जवान मनोहरसिंह पिता प्रभुसिंह 34 वर्ष निवासी खीमाखेडा राजस्थान,राजसमंद की मौत की खबर है। इधर सूचना मिलते ही मन्दसौर कलेक्टर श्री दिलीपकुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने जिला अस्पताल मंदसौर पहुंचकर बस दुर्घटना में घायल चुनावी कर्मचारियों के हाल-चाल पूछे तथा सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ को निर्देश दिए कि सभी कर्मचारियों का बेहतर तरीके से इलाज किया जाए।जिला अस्पताल में घायल कर्मचारी का इलाज चल रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चौहान द्वारा बताया गया कि तीनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के बाद इंदौर रेफर किया जा रहा है।