logo

निर्वाचन में की गई बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर का आभार जताया

सिंगोली(माधवीराजे)।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई सोमवार को नीमच जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो गया।इस बार निर्वाचन में की गई बेहतर व्यवस्थाओं से चुनावी कार्य में लगे कर्मचारी खुश दिखाई दिए और कर्मचारियों ने निर्वाचन में की गई बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर दिनेश जैन सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया है।कर्मचारियों के मुताबिक निश्चित रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री दिनेश जैन,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के सतत् मार्गदर्शन में और विशेषकर मतदान में लगे सभी कर्मचारियों के प्रति सहयोगात्मक रूख से सभी कर्मचारी खुश रहे और अपनी पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव से सभी मतदान कर्मचारियों द्वारा और निर्वाचन में लगे सभी कर्मचारियों द्वारा बहुत मेहनत की गई विशेष रूप से इस बार मतदान कर्मचारियों के लिए कलेक्टर द्वारा जो विशेष व्यवस्था मतदान सामग्री स्थल एवं मतदान केन्द्रों पर की गई उससे सभी मतदान दल के कर्मचारी खुश थे इसके साथ ही पिछले एक माह से सतत् रूप से कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत एवं डीपीसी मेडम एवं जिले की टीम  के मार्गदर्शन में स्वीप टीम द्वारा भी जिले में अधिक से अधिक मतदान को लेकर सतत् रूप से विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों को लगातार किया गया जिसका परिणाम यह रहा कि नीमच जिले में 75 प्रतिशत  से अधिक मतदान हुआ जो कि बहुत ही अच्छा रहा है।जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं जिला स्वीप टीम के सभी साथियों के साथ साथ निर्वाचन कार्य में लगे समस्त कर्मचारियों को बहुत बहुत बधाइयाँ देते हुए मप्र शिक्षक संघ जिला शाखा नीमच द्वारा कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।

Top