नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मनासा रोड स्थित चुंडावत पेट्रोल पंप के सामने 100 मीटर की दूरी पर मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते सड़क किनारे सुखी झाड़ियां में अचानक आग लग गई देखते ही देखते हवा के साथ यह आग बढ़ती चली गई और आग की लपटे उठने लगी,आग के कारण सड़क पर धुवा ही धुवा हो गया जिससे वाहनों के आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना नागरिकों को करना पड़ा वही आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड दमकल मौके पर पहुंचा और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, बता दे की सड़क किनारे जिस क्षेत्र में आग लगी थी उसे क्षेत्र में एक डीपी भी स्थापित है जिससे कयास लगाया जा रहा है की डीपी की शार्ट सर्किट के कारण आसपास के क्षेत्र में चिंगारी गिरने से आग लगी थी बरहाल फायर ब्रिगेड द्वारा समय पर आग पर काबू पाने के कारण यहां बड़ा हादसा होते-होते टल गया।