logo

चोरी की वारदात में शामिल अन्य चोरों को पकड़ने व चोरी गई सामग्री सहित नकदी बरामद करने की मांग, पीड़ित पक्ष ने एसपी के नाम सोपा ज्ञापन

नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जैतपुरा निवासी सुमित पिता सुरेश बछड़ा के मकान में बीते दिनों चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें पीड़ित की शिकायत पर पुलिस में लगभग तीन चोरों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है उक्त मामले में अन्य फरार दो चोरों को पकड़ने व चोरों से चोरी गई सामग्री सहित नकदी बरामद करने की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने एसपी के नाम एक शिकायती पत्र सोपा है जिसमें बताया गया कि दिनांक 4/5/2024 की रात्री के समय प्रार्थी के मकान जेतपुरा मे करीब 5 चोरों द्वारा जेवरात व नगदी सहित करीब 15 लाख रूपयो तक की चोरी की गई थी।जिस पर से पुलित नीमच सीटी द्वरा रिपोर्ट दर्ज की गई और उस पर अपराध दर्ज कर  3 चोरों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया,लेकिन 3 व्यक्तियों के अलावा उक्त अपराध में गोर्धन पिता गुमान,लखन पिता कमल बाछड़ा बरखेड़ा थाना मनासा भी शामिल है को आज तक पुलिस द्वरा गिरफ्तार नही किया गया और चोरी गया माल भी पूरा जप्त नही किया गया है ऐसी दशा मे जो फरार चल रहे अपराधीयो को गिरफ्तार किया जा कर माल बरामद किया जाए।

Top