logo

 31 जनवरी तक बन्द रहेंगे 12 वीं तक के स्कूल 

भोपाल।कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए आँकड़ों से चिंतित मध्यप्रदेश सरकार ने 14 जनवरी को एक बड़ा फैसला लेकर कक्षा 1 से 12 वीं तक के विद्यालयों को 31 जनवरी तक बन्द किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।14 जनवरी 2022 शुक्रवार को राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कोरोना नियंत्रण के मद्देनजर एक आपात बैठक की जिसमें  कोविड -19 के पॉजिटिव केसेस की सँख्या में तेजी से बढोतरी को दृष्टिगत रखते हुए कई निर्णय लिए गए वहीं बैठक के ठीक बाद गृह मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर आदेश में स्कूलों को बन्द करने फैसले के साथ ही यह भी बताया गया कि जनवरी 2022 में आयोजित होने वाली प्रीबोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पृथक से आदेश जारी किए जाएँगे।

Top