logo

रूक जाना नहीं एवं ओपन बोर्ड परीक्षा का टाईम टेबल घोषित

नीमच। जिला शिक्षा अधिकारी नीमच सी.के.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रूक जाना नही, आ लौट चले योजना, 5वी, 8वी (स्वाध्यायी) एवं ओपन स्कूल की परीक्षा का टाईम टेबल मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा दिनांक 20 मई 2024 से प्रारंभ होकर 07 जून 2024 तक संचालित होगी। नीमच जिले में यह परीक्षा 05 केन्द्रों 1. शा.बा.उ.मा.वि.क्र.02 नीमच 2. शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. नीमच 3. महारानी लक्ष्मीबाई शा. कन्या उ.मा.वि. नीमच सिटी 4. सीएम राईज शा.क.उ.मा.वि. नीमच केन्ट 5. शा.हाई स्कूल बघाना में दो पालियों में आयोजित होगी। कक्षा 12वी की परीक्षा का समय प्रातः 8.00 बजे से 11.00 बजे तक एवं कक्षा 10वी, 5वी, 8वी की परीक्षाओं का समय दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा का टाईम टेबल बोर्ड की वेबसाईट https://www.mpsos.nic.in/ पर उपलब्ध है। अतः संबंधित परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर टाईम टेबल अनुसार परीक्षा देने हेतु उपस्थित हो।

Top