logo

महिला के साथ मारपीट के खिलाफ ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक  को ज्ञापन‌ सोपा,

नीमच। जिले की जीरन क्षेत्र के अंतर्गत  ग्राम पंचायत बामोरा निवासी ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर महिला के साथ मारपीट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा, ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया कि श्रीमती प्रेमलता पाटीदार, निवासी-ग्राम बमोरा पर प्राणघातक हमला करके हत्या के प्रयास पर उचित कानूनी कार्यवाही  की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया कि 13 मई-2024, उक्त घटना की F.I.R. नं. 0135 थाना-जीरन पर दर्ज है। पुलिस कार्रवाई में देरी होने के कारण मारपीट की घटना की पुनरावृत्ति  हो गई। यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो मारपीट की घटना नहीं होती।श्रीमती प्रेमलता पाटीदार धर्मपत्नि बनवारीलाल पाटीदार अपने निवास स्थान ग्राम बमोरा में  13 मई-2024 को सुबह 6.30 बजे अपने घर के बाहर झाडू लगा रही थी तभी पड़ोस में  ही रहने वाले प्रेम शंकर पिता सत्यनारायण पाटीदार के पुत्र राहुल पिता प्रेमशंकर पाटीदार ने श्रीमती प्रेमलता का रास्ता रोक लिया और गंदी-गंदी अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धौंस देकर अपने घर की छत पर चला गया और राहुल एवं उसके पिता प्रेमशंकर दोनों ने अचानक बड़े बड़े पत्थरों की बौछार करके हमला कर दिया, साथ ही प्रेमलता के पति बनवारीलाल पाटीदार पर भी बड़े बड़े पत्थरों से हमला किया गया। (इस घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है) । बनवारी लाल पाटीदार ने तो भाग कर हमले से अपनी जान बचाई किन्तु प्रेमलता पाटीदार के सिर पर एक बड़ा पत्थर लगा और वह निचे गिर पड़ी और खून की धार बह निकली। इसके बाद भी दोनों पिता पुत्र प्रेम शंकर एवं राहुल लगातार जोर जोर से यह चिल्लाते हुए बड़े बड़े पत्थरों की बौछार करते रहे कि इसको मार डालो.. मार डालो..यह घटना, घटनास्थल के समीप ही रहने वाले गणपत पिता सुखलाल पाटीदार,  दिनेश पिता सुखलाल पाटीदार,  प्रहलाद पिता रमेश पाटीदार आदि अनेक लोगों ने देखी और जब अनेक लोग भाग कर आये तो दोनों हमलावर बाप बेटे फरार हो गए तथा सड़क पर मरणासन्न अवस्था में बुरी तरह खून से लथपथ श्रीमती प्रेमलता पाटीदार को सभी ने मिलकर एक कार में बिठाया और सीधे  जिला चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां से स्थिति गंभीर पाए जाने पर प्रेमलता के स्वजनों ने जिले के निजी चिकित्सालय  में भर्ती कराया। जहाँ अभी तक प्रेमलता I.C.U. में जीवन मृत्यु से संघर्षरत हैं  ग्राम बमोरा के सरपंच सहित सब ग्राम वासियों की मांग है कि जीरन थाने में उक्त प्रकरण को लेकर उचित धाराओं का प्रयोग नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने  ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि  कठोर कार्यवाही कर दोषियों को गिरफ्तार किया जावे ताकि पूरे बमोरा ग्राम में जो भय और खौफ छा गया है उससे मुक्ति मिल सके। ज्ञापन सोपते समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिव नारायण गहलोत सहित अनेक परिवारजन एवं ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने जीरन थाने में दर्ज प्राथमिकी की छाया प्रतिलिपि,USB पेन ड्राईव में रिकार्डेड सीसीटीवी फुटेज एवं घटना स्थल के फोटो, उपलब्ध कराए हैं। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री म.प्र. शासन , गृहमंत्री  म.प्र. शासन को भी अवलोकन के लिए प्रषित की गई ।.....

Top