logo

किसानों को लूटकर नीमच मंडी की साख गिराने में कोई कसर बाकी नहीं रखी

लाल-गुलाब गैंग और प्रताड़ना से परेशान हैं किसान 

नीमच(विशेष प्रतिनिधि)।मध्यप्रदेश की नम्बर वन कही जाने वाली नीमच की कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ हो रही प्रताड़ना और लाल-गुलाब गैंग के कारनामों की वजह से नीमच मंडी की साख गिराने में कोई कसर बाकी नहीं रखी।आए दिन मंडी में एक ओर जहाँ किसान लाल-गुलाब गैंग का शिकार हो रहा है वहीं दूसरी तरफ मंडी में लाइसेंसधारी हम्मालों,ठेले वालों और टेम्पो वालों ने भी किसानों को लूटकर उनमें भय व्याप्त कर दिया है जिससे किसान मंडी में अपनी उपज बेचने से अब कतराने लगे हैं और अब कुछ बाकी रहा तो किसानों के साथ आए दिन हो रही मारपीट के मामलों ने नीमच मंडी पर बट्टा लगाकर रख दिया है।इन सब घटनाओं के लिए जिम्मेदार मंडी सचिव द्वारा बयान दिया जाता है कि हमने मारपीट करने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है और नीमच की मंडी में किसी तरह का शोषणात्मक कार्य जैसे आढ़त,हम्मालों,ठेले वालों,टेम्पो वालों द्वारा लिया जा रहा अवैध पैसा लिये जाने जैसा कार्य नहीं होता है जबकि सच्चाई यह है कि यदि कोई इस मंडी का स्टिंग ऑपरेशन करे तो इस मंडी से सम्बंध रखने वाले प्रशासनिक अधिकारी,व्यापारी और जननेताओं को शर्मसार होना पड़ेगा।लाल-गुलाब के नाम से मशहूर गैंग ने किसानों की उपज चोरी कर नीमच मंडी की छवि खराब करके रख दी है।कुल मिलाकर लाल-गुलाब गैंग का मामला हो या हम्मालों,ठेले वालों और टेम्पो वालों की ज्यादती के साथ ही मंडी में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा भी किसानों का शोषण किया जा रहा है जिसके चलते पीड़ित किसान कई बार अपनी आपबीती बता और सुना चुके हैं लेकिन किसानों को उक्त घटनाओं से मुक्ति नहीं मिल सकी क्योंकि मंडी प्रशासन किसानों की एक नहीं सुनता है और शोषणकारी तत्वों के पक्ष में खड़ा हुआ प्रतीत होता है जिससे परेशान किसान अब जाएँ तो कहाँ जाएँ और उनकी सुन कौन रहा है।नीमच की मंडी के हालात दिनों दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं ऐसी परिस्थितियों में यदि किसानों ने नीमच की मंडी में अपनी उपज लाना बन्द कर दिया तो मंडी का व्यापार तो प्रभावित होगा ही लेकिन इसके साथ ही नीमच के बाजार पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा इसलिए ऐसी नौबत आये उससे पहले ही किसानों के हित में प्रशासन को अब सचेत हो जाना चाहिए ताकि किसान भयमुक्त होकर अपना काम कर सके और मंडी प्रशासन पर लग रहे भ्रष्टाचार के बदनुमा दाग को भी मिटाया जा सके।

Top