सिंगोली(माधवीराजे)।आए दिन सिंगोली में आवारा बैलों का शिकार हो रही है सिंगोली की जनता फिर भी प्रशासन आँखें मूँदकर तमाशबीन बन रहा है जिसके चलते अभी कुछ दिन पहले ही नीमच नगरपालिका से सेवानिवृत्त हुए बुजुर्ग जगदीशचंद्र शर्मा को उठाकर पटक दिया था जिससे उन्हें सिर में गम्भीर चोट लगी है और कोटा रेफर करने के बाद उपचार के लिए उन्हें वर्तमान में अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है।इस बात को ज्यादा समय नहीं हुआ, पहले पीड़ित को अस्पताल से छुट्टी भी नहीं मिली कि आवारा साँड ने एक बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बना दिया।सिंगोली निवासी राजेंद्र, रवि और मनीष गौतम की माता जी तलाई वाले बालाजी महाराज के दर्शन करके घर को लौट रही थी तभी पीछे से आकर बैलों ने उठकर गिरा दिया जिससे उनकी पीठ की हड्डी फैक्चर हो गई जिनका उपचार राजस्थान के बेगूँ में चल रहा है।लोगों ने प्रशासन से माँग की है कि सिंगोली के बाजारों और गली-मोहल्लों में खुलेआम घूम रहे आवारा बैलों को पकड़ कर कही जंगल में छोड़े तो ही अच्छा होगा वरना आए दिन कोई न कोई इनका शिकार बनता रहेगा।