नीमच। हिन्दु जागरण मंच मालवा प्रांत ने लाल गुलाब गैंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार दोपहर को जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल को कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि कृर्षि उपज मंडी नीमच आये दिन कुछ न कुछ कारणों से सुर्खियों में बनी रहती है। जैसा कि 18/05/2024 शाम 5:30 बजे लहसुन मंडी में असामाजिक तत्वों व लाल गुलाब गैंग द्वारा शस्त्रों का खुले आम उपयोग किया गया और भय का माहौल बनाया गया लहसुन मंडी व्यापारी द्वारा किसानों द्वारा जो लहसुन नीलाम करने में किया जाता है। उस माल में फर्क नहीं हो इसलिए व्यापारी द्वारा अपने निजी हम्माल लगाये जाते है। जो कि बोरी में हाथ डाल कर व्यापारी को सेम्पल दिखाते है और व्यापारी माल को देखकर बोली लगाते है और किसान को उसकी उपज का अच्छा भाव मिल सके है जिससे व्यापारी को कोई नुकसान न हो । विगत चार पांच सालो से लहसुन पहले हम्मालो द्वारा ढेर किया जाता था मगर चोरी रोकने के लिये माल ढेर होना बंद हो गया।नीमच कृषक उपज मंडी में शुरू से जमादारी प्रथा चलती आई जिससे जमादारो के गांव बंदे हुये है। किसान गांव से निकलते ही जमादारो को फोन लगाता है और उसके आदमी मंडी के गेट पर बैठे रहते है। अपने गांव का ट्रेक्टर पहचान कर उसे ढेर करते है। इसी कारण वर्ष नीमच मंडी में कच्चे हम्माल किसान की उपज ढेर करते है और माल तोलाकर व्यापारी किसान से 7 रू. बोरी काटकर हम्माल व्यापारी से पैसे लेकर आते है। इसी कारण मंडी में कच्चे हम्माल का दबदबा है जो कि 3-4 हजार हम्माल है। कृर्षि उपज मंडी बघाने व पुरानी नगर पालिका के पास होने के कारण असामाजिक तत्वों का दबदबा है। प्रशासन के नाक के नीचे कृर्षि उपज मंडी में कई वर्षों से लाल गुलाब गैंग नाम से चौरी को काम करती है यह सब पुलिस प्रशासन व्यापारी, नाकेदार, चौकीदार, सब को डरा धमकाकर अपना काम करती है और इस गेंग के लिड़र इसे हर सुविधा मुहैया कराते है जेसे कि थाने पर सेटिंग कोड में जमानत किसान को चमकाना नेताओ का संरक्षण मुद्देया कराने काम करते है। इस गेंग के हौसले इतने बुलन्द हैं न तो मंडी सेक्रेटरी नहीं प्रशासन का डर है। मंडी में 250 किलो राज.और बाहरी क्षेत्र के किसान आते है और पुलिस केश में नहीं पड़ने के कारण थाने तक नहीं पहुंच पाते और गवाई नहीं दे पाते जिससे इनके होसले और बुलंद हो गये है। मंडी में आढ़त प्रथा बंद हुई कई वर्ष हो गये मंडी में आज भी आडत प्रथा कि जा रही है और हम्मालों को 30 से 40 प्रतिशत भुगतान देकर किसान का माल बेचा जा रहा रहा है। जिससे लाल गुलाब गैंग किसानों के साथ धोका धड़ी और माल का कम तोलना, किसान की बोरी को ट्रैक्टर को खाली करते समय ध्यान चुकाकर अलग से एक और ढेर बना देना और बोरी को किसान के बारदान में शामिल कर देना इससे उसे मालूम नही पडता कि मेरी उपज चौरी हो गई क्योंकि उसे बारदान पूरा होता है। और माल तोलने पर मालुम होता है कि मेरा माल का वजन घट गया है। कुछ समय से अभी वर्तमान में चौरी का नया उपाय लाल गुलाब गेंग ने ढुंढा है जिससे किसान को पटाकर और माल को काटें पर चुटकी मार कर किसान को बताया जाता है कि तेरा माल का वजन बढ़ा दिया है और बहकावे में आकर उसे उसके एवज में उसे पैसे दे देता और वहा माल गोदाम पर ज्यादा उतरता है जिससे व्यापारी से भी पैसे लाता है। प्रशासन से मांग है कि लाल गेंग पर नियंत्रण करने के लिये निम्बाहेडा और मन्दसौर में जिस तरह किसान उपज को तोलते है उसी प्रकार नीमच मंडी में भी कच्चे हम्मालो को खत्म कर व्यापारी अपना माल स्वयं को तोल कर स्पार्ट भर्ती नियम लागु होना चाहिये। और नीमच मंडी में आस पास के क्षेत्र में बहुत बडी मंडी है 36 प्रकार की जिंस आती है मगर कुछ समय से असामाजिक तत्वों के भय के कारण नीमच मंडी में उपज लाने से डरते है और व्यापारी भी डर के साये में व्यापार कर रहा है खुले आम कल लहसुन मंडी में असाजिक तत्वों द्वारा तलवार धारदार हथियार से राहुल केथवास, भीमा केथवास पर हमला किया गया बड़ी निर्दनिय घटना है ऐसी घटना कि पुनवर्ति न हो व असामाजिक तत्वों व लाल गुलाब गेंग का मंडी प्रवेश न हो और शासन से मांग है कि इनके पुराने केश निकालकर रासुका जिला बदर तडीपार सख्त से सख्त कार्यवाही कि जावें । ज्ञापन की प्रतिलिपि म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री कृषि उपज मंडी भोपाल, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी को अवलोकन कर कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत के जिला संयोजक अजय सिंह कच्छावा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन अजय कच्छावा ने किया।