logo

मुख्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक,किया बड़ा एलान 31 जनवरी तक सभी विद्यालय रहेंगे बन्द

नीमच। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुए और क्राइसिस मैनेजमेंट की आवश्यक बैठक ली गई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 31 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान कर दिया है। सभी तरह की रैलियों पर भी रोक लगा दी गई है। स्पोर्ट्स एक्टिविटीज 50% कैपेसिटी से होंगे लेकिन इस दौरान जनता नहीं रहेगी। वहीं 20 जनवरी से प्री-बोर्ड टेक होम एग्जाम होंगे। यानी प्रश्न पेपर घर से हल करना होगा। सभी तरह के आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा। 50% कैपेसिटी के साथ हॉल में कार्यक्रम हो सकेंगे।सीएम कहा की कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। अब जरूरी है कि कुछ जिलों की समीक्षा की जाए।संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं जाए।सख्ती नहीं बढ़ाई तो रोजाना 10 हजार केस आएंगे।कोरोना की थर्ड वेव मध्यप्रदेश के शहरों से लेकर गांवों तक फैल चुकी है। इसने सरकार को चिंता में डाल रखा है,जिसको लेकर सीएम राज्यस्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ले रहे हैं। शिवराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ग्रामीण स्तर के जिम्मेदारों के साथ चर्चा कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कोरोना पांव पसार चुका है। हर जिले में एक्टिव केस हैं। प्रदेशभर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है। 2 जनवरी को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई थी। इस दिन कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.36 प्रतिशत रेट था। 13 जनवरी को प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.15 प्रतिशत हो गया है। 11 दिन बाद पॉजिटिविट रेट में 4.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री प्रदेश में पाबंदियां भी बढ़ाने के लिए निर्देश जारी कर सकते हैं।शुक्रवार को हुई बैठक में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जेन,कलेक्टर मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, एसपी सूरज कुमार वर्मा सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला, एसडीएम ममता खेड़े, सिविल सर्जन ए के मिश्रा ओर संगीता भारती मौजूद थे।

Top