सिंगोली(माधवीराजे)। प्रदेश में पत्रकारों के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की नीमच जिला इकाई के तत्वाधान में आगामी जुलाई माह में जिले के प्रसिद्ध तीर्थ भादवामाता में आयोजित होने वाले प्रदेश सम्मेलन की तैय्यारी को लेकर एक आवश्यक बैठक दिनांक 25 मई शनिवार सुबह 11 बजे भादवामाता में आयोजित की गई है।उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं महासचिव चैनसिंह सोलंकी ने बताया कि संगठन के प्रदेश नेतृत्व की स्वीकृति के अनुसार संगठन का प्रदेश सम्मेलन नीमच जिले में जुलाई माह में आयोजित होना है उसी की तैय्यारी को लेकर बैठक आहुत की गई है।बैठक में संगठन के प्रदेश,संभाग,जिला पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी सदस्य एवं जिले की सभी तहसीलों के तहसील अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।बैठक में आयोजन समिति का गठन करने के साथ ही आयोजन की तिथि तय की जाएगी।