सिंगोली(माधवीराजे)।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जनवरी माह में जावद में विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किए गए शिक्षक उन्नयन प्रशिक्षण की राशि 4 महीने बीत जाने के बाद भी सम्बंधित शिक्षकों को नहीं मिली है।इसे शिक्षा विभाग की मनमानी कहें या लापरवाही का आलम कि कड़कड़ाती ठण्ड में प्रतिदिन सुबह 80-90 किमी का सफर तय करके लगातार 5 दिन तक माध्यमिक शिक्षक उक्त प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए थे जिन्हें प्रति शिक्षक 600 रूपये का भुगतान करना था लेकिन 4 महीने बाद भी शिक्षक उन्नयन प्रशिक्षण की राशि का अता पता नहीं है हाँलांकि कुछ शिक्षकों को राशि मिल चुकी है लेकिन अधिकांश शिक्षक राशि से वंचित हैं और कुछ शिक्षकों को 360 रुपये ही भुगतान किया गया है जो पूर्णतः गलत है।प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने तुरंत राशि जमा किए जाने की माँग की है।यदि स्थानीय स्तर पर किसी तरह की गड़बड़ है तो जिला स्तर के अधिकारियों को मामले में हस्तक्षेप करके प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों की राशि जमा करवाकर राहत प्रदान करें।