logo

करेंट की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत के मामले में दोषी खेत मालिक पर कार्यवाही की मांग, पुलिस पर भी लगे आरोप, पीड़ित परिवार व समाज जनों ने किया एसपी कार्यालय का घेराव, सोपा ज्ञापन

नीमच। जिले के मनासा तहसील अन्तर्गत आनेवाले  ग्राम खेड़ीगोगलिया निवासी पिता पुत्र की बीते दिनों खेत की मेड पर लगी तारफेन्सिंग में फैले करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक के परिजनों व समाज जनों द्वारा मनासा थाने के सामने शव रख दोषी खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था और उक्त मामले की शिकायत भी संबंधित थाने पर दर्ज कराई गई थी परंतु आज दिनांक तक पुलिस द्वारा दोषी खेत मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे नाराज पीड़ित परिवार व समाज जान आज गुरुवार को बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने दोषी खेत मालिक पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया को सोपा साथ ही संबंधित थाने की पुलिस पर भी पैसे लेकर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए।दिए गए ज्ञापन में पीड़ित गोपाल पिता नवल बंजारा ने बताया कि उसका भाई मृतक भारमल ओर उसका पुत्र जिनकी मौजा पोखरदा स्थित कृषि भूमि पर दोनों सिचाई करने गये थे व उक्त भूमि के पास दोषी मदन संतोषी बाई व भरत की भूमि स्थित है।उक्त भूमि पर उपरोक्त लोगो द्वारा करंट छोड़ रखा था जिसकी जानकारी मृतक भारमल व उसके पुत्र का नही थी।प्रार्थी का भाई भारमल व उसका पुत्र उमेन्द्र दिनांक 13/05/2024 को अपनी भूमि पर सिचाई करने गया था तब दोषयो द्वरा तारा फेसिंग में करंट छोड़ रखा था जिसकी चपेट में आकर प्रार्थी के भाई व उसके पुत्र उमेन्द्र की मृत्यु हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा थाना मनासा में की गई थी व मनासा थाने द्वारा उक्त दिशियो के खिलाफ काईमि की गई थी किन्तु पुलिस मनासा द्वारा आज दिनांक तक उक्त दिशियो को गिरफ्तार नहीं किया गया है व जब प्रार्थी पुलिस मनासा के पास जाते तो उनके द्वारा कहा जाता की आरोपी को तो दुढं कर लाओ व पुलिस द्वारा प्रार्थी के साथ अभ्रद व्यवहार किया जाता है। उक्त आरोपीगण आये दिन प्रार्थी व उसके परिजनो को जाने से मारने की धमकी देते व उनके द्वारा कहा जाता की अगर तुम्हारे द्वारा रिपोर्ट नहीं उठाई गई व समझौता नहीं किया गया तो तुम्हारे भाई व भतीजे को तो करंट से मारा है तुम्हे व तुम्हारे परिवारजनों को बंदूक व तलवार से खत्म कर देगे व पुलिस मनासा में भी हमारा कुछ नही बिगाड़ सकती है।प्रार्थी व उसके परिजन भयभीत है उक्त आरोपीगणो द्वारा कभी भी कुछ अनहोनी घटना कारित कर सकते है। व प्रार्थी व उसके परिवारजनो की जान माल का खतरा बना हुआ है।दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि उक्त घटना कारित करने वाले दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व उनके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जा कर प्रार्थी व उसके परिवारजनो की जान माल की रक्षा की जाए।

Top