मालवदर्शन की खबर का असर
सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली में आए दिन हो रही घटनाओं के बाद मालवदर्शन की खबर पर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद सिंगोली द्वारा गुरुवार को कचरा गाड़ी में लगे माइक से एनाउंस कर पशुपालकों को चेतावनी जारी कर दी है क्योंकि नगर में आये दिन हो रही उद्दंड पशुओं से आमजन को होने वाली दुर्घटना की रोकथाम के लिए पशुपालकों के लिए सूचना जारी की है कि वे अपने पशुओं को सम्भाल कर छाया में घर पर ही रखें अन्यथा नगर परिषद पशुओं को पकड़कर पशुओं को खुले में ही रखने का जुर्माना करेगी या पशुओं को गौशाला भिजवा दिया जायेगा।लोगों ने नगर परिषद सिंगोली अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा) के जनहित एवं मुकजीवहित में पशुओं के पालकों को इस भीषण गर्मी में पशुओं की देखरेख की जिम्मेदारी व जवाबदेही से अवगत कराने में एक और सराहनीय पहल के लिए साधुवाद देते हुए साथ ही लोगों ने यह सुझाव भी दिया है कि यह एनाउंस मेमोरी में भरवाकर पाँच- दस दिन कचरा गाड़ी में अन्य आडियो की तरह निरन्तर चालू रखें साथ ही लापरवाह पशु पालकों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही भी करें तथा वास्तविक रूप में उदण्ड पशुओं को गौशाला भेजने का प्रबंध भी सुनिश्चित करें।