logo

गोशाला में होंगे विकास कार्य 

पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण 

सिंगोली(माधवीराजे)।रावतभाटा-चित्तौड़गढ़ रोड स्थित गोशाला में नगरपालिका रावतभाटा की ओर से गायों को सुविधा हेतु विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे।गायों के चारे के भंडारण के लिए भंडार गृह,चारे एवं पानी के लिए खेल,गायों के बैठने के लिए फर्श,सुरक्षा दीवार व गोशाला के बाहर भंडारे के लिए टीनशेड कार्य का निर्माण किया जाएगा जिससे आने वाले समय में गायों को सुविधा रहेगी।इस हेतु गुरुवार को भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्रसिंह हाड़ा,नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी मुकेश नागर,कनिष्ठ अभियंता अरविंद तोमर सहित अधिकारीगण तथा भाजपा पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया।इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि हर्ष जैन,पार्षद प्रतिनिधि भुवनेश नागर,पार्षद प्रतिनिधि भंवरसिंह,पूर्व पार्षद हरीश राठौर,बाबूलाल जैन,प्रेमचंद जैन,गजेंद्रसिंह,मनोज मेवाडा,रूपसिंह रावत,भरत,गिरीश शर्मा उपस्थित रहे।

Top