logo

नगर परिषद सिंगोली ने पशु पक्षियों के लिए खेर भरी तो हुई सराहना 

सिंगोली(माधवीराजे)।इन दिनों गर्मी में बेजुबान पक्षी और पशु को पानी की तलाश में भटकना पड़ रहा है बावजूद उन्हें पानी नहीं मिल रहा,ऐसे पशु और पक्षियों का हाल सिर्फ अहसास कर समझा जा सकता है।इसे देखते हुए नगर के रहवासियों ने बेजुबान पक्षियों और पशुओं के लिए दाना-पानी उपलब्ध कराने का कार्य अपने अपने स्तर पर शुरू किया है वहीं नगर के जीवदया प्रेमियों ने अपने घरों की छतों एवं पेड़ों पर गर्मियों के मौसम में सकोरे लगाते हुए पक्षियों के लिए दाना तथा पानी का प्रबंध किया है इस तरह सभी को बेजुबान पक्षियों के संरक्षण के लिए अपने घरों की छतों पर सकोरे लगाकर मानवता का परिचय देना चाहिए।उल्लेखनीय है कि 42 से 44 डिग्री तापमान में  जहाँ इंसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं पशु और पक्षियों के लिए यह दौर किसी मुसीबत से कम नहीं है। इस भीषण गर्मी में पोखर,कुएं,तालाब,नदी सब लगभग सूख चुके हैं जिसके कारण पशु और पक्षियों के लिए दाना और पानी नहीं मिल पा रहा है।इसी समस्या को दूर करने के लिए नगर के जीवदया प्रेमियों ने कदम उठाया और पशु और पक्षियों के जीवन को बचाने के लिए अन्य लोगों को भी जागरुक करने में जुटे हुए हैं।इसी से प्रेरित होकर जीवदया प्रेमियों की मांग पर नगर परिषद सिंगोली अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा) ने भी गुरूवार को नगर परिषद के सोनु तिवारी के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की टीम गठित कर  नगर की पशुओं के लिए पीने के पानी की खेल जो अब तक सूखी थी उनकी सफाई करवाकर पानी भरने के कार्य की शुरूआत की है जिसकी नगर के जीवदया प्रेमियों द्वारा सराहना की जा रही है।इस भीषण गर्मी में इस पुनीत कार्य के लिए अपनी सहभागिता में न सिर्फ युवा वर्ग आगे आ रहा बल्कि बुजुर्ग और छोटे-छोटे बच्चे भी पेड़ों व घरों के सामने व छतों में सकोरे,पानी की टंकियाँ रख रहे हैं वहीं आमजन के लिए भी सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।

Top