नीमच। 15 जून के बाद कभी भी मानसून आने की संभावना बन रही है परंतु अब तक शहर में नल और नालियों की सफाई का कार्य नगर पालिका द्वारा प्रारंभ नहीं किया गया है,मामले को कलेक्टर दिनेश जैन गंभीरता से लेते हुए निर्देश जारी किए,जिस पर डिप्टी कलेक्टर व नगर पालिका की प्रभारी सीएमओ डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव ने नगर पालिका के अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए,शुक्रवार को नपा सीएमओ और नपा अधिकारियों ने शहर के नालों का निरीक्षण किया साथ ही फ्रूट मंडी चौराहे से पटेल चाल तक मार्किंग लाइन डाल कर दुकानदार व निवासियों को प्लेट फार्म के नीचे की सफाई कराने के निर्देश दिए,प्रभारी सीएमओ डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश के पूर्व शहर के नालों में विशेष सफाई अभियान प्रारंभ किया जा रहा है जिसको लेकर आज निरीक्षण किया गया है।मानसून के पूर्व शहर में स्थित नाले नालियों की सफाई का विशेष अभियान प्रारंभ होने से बारिश के दौरान कहीं भी नाले जाम और जलभराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी, इसके अतिरिक्त मार्किंग लाइन भी डाली गई है और दुकानदारों व स्थानीय रहवासियों को भी निर्देशित किया गया है कि प्लेटफार्म के नीचे के नालों के सफाई स्वयं अपने स्तर पर कराए अन्यथा नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाकर नालों की सफाई कराई जाएगी।