नीमच। वन रक्षक भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्य शुक्रवार को पी.जी.कालेज नीमच के सामने वन विभाग के ईको सेंटर नीमच पर वनसंरक्षक डॉ किरण बिसेन,की अध्यक्षता में, डीएफओ एस.के.अटोदे, डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिह धार्वे, एसडीओ फारेस्ट आर.आर.परमार, एवं समिति सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। फिजिकल टेस्ट में कुल 40 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाया। वन रक्षक भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थी जो फिजिकल टेस्ट में सफल हुए है। उनकी 25 कि.मी.की पैदल चाल(रनिंग) शनिवार 25 मई को सुबह 6 बजे से नीमच सिंगोली रोड पर मनासा नाका नीमच से ग्राम सेमली चंद्रावत होकर वापस मनासा नाका नीमच पर समाप्त होगी।