नीमच। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अति .पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे व उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के व यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान यातायात पुलिस द्वारा शहर (नीमच) मे भ्रमण कर थाना नीमच केंट,नीमच शहर एवं बघाना क्षेत्रान्तर्गत कुछ ऐसे स्थान चिन्हित किये गये थे जहां रात्री मे रोशनी की अत्यधिक कमी होने से कई घटनाए एवं अपराधो के घटित होने की संभावना बनी रहती है थाना यातायात पुलिस द्वारा नगरपालिका से सम्पर्क कर ऐसे स्थानो पर शीघ्र लाईट लगवाने का कार्य़ प्रारम्भ कर दिया गया व कुछ स्थानो पर नये पोल लगाकर लाईट की व्यवस्था की गई है ओर खराब पडी लाईट को सुधारने का कार्य़ भी किया जा रहा है ।