सिंगोली।सरकार भले ही स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही हो लेकिन आये दिन सिंगोली कस्बे में दिखाई देने वाले दृश्य तो यही बयाँ कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार के स्वच्छता अभियान को लेकर सिंगोली का नगरीय निकाय बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है और न ही सरकार के निर्देशों की पालना की मंशा दिखाई दे रही है जिससे कस्बे में यत्र तत्र सर्वत्र व्याप्त हो रही है गन्दगी।कस्बे के वार्ड नं.1से वार्ड नं.15 तक के किसी भी हिस्से में स्वच्छता अभियान की धज्जियाँ उड़ते हुए देखी जा सकती है लेकिन जिम्मेदार पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं।नागरिकों के अनुसार नगरीय निकाय द्वारा नीयत स्थान पर बड़े कचरा पात्र नहीं रखे जाने एवं नियमित रूप से सफाई नहीं किए जाने जैसी छोटी छोटी अव्यवस्थाओं के कारण नगर के मुख्य मार्गों और सड़कों के किनारे फैल रही गन्दगी के ढेर देखे जा सकते हैं जो आम लोगों के अलावा नगरीय निकाय के जिम्मेदारों को नहीं दिखाई दे रहे हैं।इसी तरह से नगर परिषद द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर आयोजनों की स्वीकृति देकर रुपये तो वसूल कर लेती है लेकिन इन आयोजनों के बाद व्याप्त गन्दगी की सफाई नहीं की जाती है ऐसा ही नजारा दिखाई दे रहा है यहाँ के शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल प्राँगण के मैदान पर जहाँ दीपोत्सव पर्व के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा पटाखा बाजार लगवाया गया और इससे फैली गन्दगी अब हवा से स्कूल परिसर में चारों ओर फैल रही है।पूरे स्कूल परिसर में पॉलीथिन बिखरी पड़ी है और प्रदूषण फैल रहा है लेकिन नगरीय निकाय पूरी तरह से अनभिज्ञ बना हुआ है।सार्वजनिक हित को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद के प्रशासक एवं मुख्य नपा अधिकारी को अपने कार्यालयों से बाहर निकलकर वास्तविक स्थिति से न केवल रूबरू होना चाहिए बल्कि आम जनता को होने वाली परेशानी से निजात भी दिलानी चाहिए।