logo

जिला अस्पताल को मिली दो सौगाते मंत्री सकलेचा ने किया लोकार्पण


नीमच। राज्य शासन द्वारा जिला वासियों के लिए नीमच जिला अस्पताल को  2 सौगाते दी गई है जिसका लोकार्पण शुक्रवार को प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रीओमप्रकाश सखलेचा एवं नीमच विधायक  दिलीपसिंह परिहार द्वारा किया गया । प्रथम सौगात बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई (पी.आई.सी.यु.) वार्ड है जोकि गंभीर बच्चों के उपचार की यूनिटहै जिसके लोकार्पण से गंभीर रोग ग्रस्त शिशु एवं बच्चों का उपचार जिला चिकित्सालय नीमच में ही हो सकेगा ।यह अत्यंत आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित 10 बिस्तरों वाली यूनिट है वही द्वितीय सौगात राज्य शासन से पी.पी.पी. मोड पर सी.टी. स्केन मशीन की मिली है जो कि अत्यंत आधुनिक किस्म की है जिसका लोकार्पण भी मंत्री सकलेचा द्वारा किया गया है जिससे जिला चिकित्सालय परिसर में ही न्युनतम दरों में तथा आयुष्मान कार्डधारी को इस संस्था पर सी.टी. स्केन करवाने पर खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा।कम्पनी के सीओ मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि मप्र सरकार द्वारा यह सी टी स्केन की जो मशीन लगाई गई है इसमें एक साथ 200 बार सिटी स्केन किया जा सकता है साथ ही रिपोर्ट भी जल्दी मिल जाएगी ओर गरीबो व आयुष्मान कार्ड धरियो को एक बड़ी सौगात मिली है सामान्य लोग जो जिला अस्पताल में उपचार कराते है उन्हें नॉमिनल चार्ज  653 रु में सिटी स्केन किया जाएगा।इस दौरान मंत्री सकलेचा ने मरीजो से भी चर्चा की ओर समस्याए जानी मंत्री सकलेचा ने कलेक्टर ओर सिविल सर्जन से कहा कि जिला अस्पताल को मशनरी उपकरण और चिकित्सक मिल रहे है फिरभी डिलेवरी केस उदयपुर ओर इंदौर भेजने पड़ रहे है प्रयास करे की जो कमिया हो उसे पूरा किया जाए और अधिकतर केस में यही उपचार किया जाए।

 

Top