पुलिस को शिकायती पत्र देकर की कार्यवाही की माँग
सिंगोली(माधवीराजे)।25 मई शनिवार को सिंगोली के वार्ड नं.9 के निवासी बलवंत पिता कानसिंह जैन ने अपने खेत के पड़ौसी पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने की माँग का एक शिकायती पत्र पुलिस थाना सिंगोली में प्रस्तुत किया है।पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित बलवंत ने बताया कि पटवारी हल्का नम्बर 05 में स्थानीय मांगलिक भवन के पीछे उसका एक खेत है जहाँ शनिवार को सुबह लगभग 09 बजे खेत के पड़ौसी बालमुकुंद पिता देवीलाल टेलर द्वारा खेत की मेढ़ पर आग लगाई गई जिससे खेत पर रखे हुए 16 पाईप एवं एक 12 फीट का काना फ्लैक्स का पाईप सहित मकान के बाहर रखी हुई लकड़ियाँ जल गई।पीड़ित ने बताया कि मौके पर नगर परिषद सिंगोली की फायर ब्रिगेड बुलवाकर आग को बुझाया गया वहीं पड़ौसी से पूछताछ करने पर बताया कि आग लगने का कारण मुझे नहीं मालूम,बिजली के तार से आग लग गई होगी जबकि मौके पर किसी प्रकार का कोई फाल्ट नहीं था और आसपास की मोटरें चल रही थी।पीड़ित बलवंत ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि आग बालमुकुंद टेलर द्वारा ही मेरे खेत की मेढ़ पर लगाई गई है जिससे पाईप जलने के कारण उसे लगभग 15 हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है।थाना प्रभारी पुलिस थाना सिंगोली को सम्बोधित कर दिये शिकायती पत्र में खेत में जानबूझकर आग लगाने तथा नुकसान करने के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग करते हुए बलवंत ने नुकसान की भरपाई करवाने की माँग की है।पीड़ित ने शिकायती पत्र की एक प्रति मालवदर्शन को उपलब्ध कराते हुए यह भी बताया कि पुलिस को आवेदन पत्र देने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई।