logo

बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया

सिंगोली(माधवीराजे)।भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्रसिंह हाड़ा व भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र दशोरा ने 27 मई सोमवार को बिजली विभाग के सहायक अभियंता बीएल मेघवाल एवं कनिष्ठ अभियंता महावीर बैंसला से मुलाकात कर रावतभाटा शहर के विभिन्न वार्डो में आ रही बिजली से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया।नगर के रामपुरा बस्ती,नयाबाजार,गणेश नगर, हाट चौक सहित अन्य जगहों पर ट्रांसफार्मर संबंधित,ट्रिपिंग,कम वोल्टेज सहित अन्य समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करवाने की बात कही जिससे गर्मी के मौसम में शहरवासियों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सके।भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हाड़ा ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता बीएल मेघवाल को निर्देश दिया कि शहर में बिजली संबंधित समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए जाएँ जिससे आमजन की समस्या का आसानी से निराकरण हो सके।इस दौरान शहर के गणेशनगर में बनने वाले नए विद्युत जीएसएस के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई।यह जीएसएस बनने से शहर में बिजली का अतिरिक्त भार कम होगा इसके लिए शीघ्र ही नगरपालिका की ओर से भूमि का चिन्हीकरण किया जाएगा।इस अवसर पर भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजेशसिंह बादल,युवा मोर्चा महामंत्री राहुल नायक,अविनाश मित्तल,मनोज मेवाडा,पप्पू पंडित उपस्थित रहे।

Top