नीमच। जिले के ग्राम चीता खेड़ा में एक परिवार के साथ पड़ोसियों द्वारा एक मत होकर मारपीट की गई जिसकी शिकायत संबंधित थाने पर पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज की गई परंतु अब तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई है जिसको लेकर मंगलवार को पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने एसपी के समक्ष दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि उनका नाम अंतिमबाला टेलर पिता भगतराम टेलर माता पुष्पाबाई टेलर निवासी गांव चीताखेड़ा है,मेरे व परिवार के साथ 27 अप्रैल 2024 को हमारे पड़ोसी शांतिलाल जैन,उसकी पत्नी संगीता जैन ने मुझे और मेरे पिताजी और माता को मेरे घर के बाहर आकर बहुत मारा पीटा जिससे हमें शारीरिक गंभीर चोट आई थी और उसके भाई जंबु जैन मुझे गंदी-गंदी नंगी गाली गलौच ओर अपशब्द कहते है और मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। हमने उक्त घटना की शिकायत भी थाने में दर्ज करवाई है। रिपोर्ट दर्ज किए हुए बहुत समय हो गया। लेकिन पुलिस ने घटना की ना कोई जांच पड़ताल की नहीं और नहीं एफ आई आर दर्ज की,दोषियो को बचाने के लिए पुलिस मामला रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। हमने पहले भी कई बार रिपोर्ट दर्ज करवाई लेकिन उपरोक्त लोगों पर कोई कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।ओर पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया है मारपीट की घटना को आज एक महीना बीत गया है कोई कार्यवाही नहीं हुई है।जिससे उकरोक्त लोगो के होसले बुलंद है,ओर वे बेखोब होकर घूम रहे है और धमकियां डें रहे है।पड़ोसी शांतिलाल जैन-संगीता जैन, श्रवण जैन, जंबु जैन उसके नौकर और उसके आदमी पिछले 3 वर्षों से मेरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है ओर कहते है की 1 महीने या 2 महीने में निपटा देंगे। तेरा एक ही लड़का विश्वास उसको मार देंगे सामने आने दे तथा फिर अकेले में कही मिले तो निपटा देगे मुझे व मेरे परिवार को पड़ोसी परिवार प्रतिदिन मानसिक रूप से परेशान करते रहते है।पिछले 3 वर्षों से मेरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रखा है और मेरे परिवार की हत्या करवाने की षड्यंत्र रच रखा है। हमने पहले भी उपरोक्त लोगो के नाम से थाने में कई बार रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। लेकिन उनपर कोई कानूनी कारवाई नहीं की गई।घर और गांव से बाहर निकलना भी मेरे परिवार के लिए खतरा बन गया है।पड़ोसी शांतिलाल जैन उसकी पत्नि संगीता जैन उसका भाई श्रवण जैन, जंबु जैन और उसके नौकर प्रतिदिन जान से मारने की धमकी दे रहे है ओर घर व गांव छोड़ने के लिए हम लोगों को मजबूर कर रखा है।मेरे पुरे परिवार को जान का खतरा है मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई भी घटना घटित होती है हुई तो उसके लिए पड़ोसी शांतिलाल जैन, संगीता जैन, जंबु जैन, श्रवण जैन और उसके नौकर एवं उसके आदमी जिम्मेदार होगे।ज्ञापन में मांग की गई है कि हमारी सहायता करे मुझे और मेरे परिवार को न्याय और इंसाफ दिलाया जाकर पड़ोसी परिवार पर जल्द से जल्द कड़ी कानूनी कारवाई की जाए।