नीमच। देश की सुरक्षा में सरहद पर तैनात एक फौजी भाई दिलीप बंजारा अपनी म्रतक बहन को न्याय दिलाने व दोषी ससुराल पक्ष पर कार्यवाही की मांग को लेकर दर दर भटक रहा है,फौजी भाई ने सम्बंधित थाने की पुलिस पर भी दोषियो के खिलाफ कार्यवाही नही करने के आरोप लगाए है,साथ मामले को लेकर मंगल वार को फौजी भाई पीड़ित परिजन व समाज जन एसपी कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने एसपी अंकित जायसवाल के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है इसमें बताया गया कि उसकी बहन पूजा का विवाह कप्तान पिता दुर्गा लाल बंजारा निवासी बोरखेड़ा दाँतोली तहसील मनासा के साथ दिनांक 26 अप्रैल वर्ष 2019 को हिंदु रीति रिवाज से हुआ था विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष से उनकी सास कमली बाई उनका भाई राकेश और पति द्वारा पूजा को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, जबकि हमारे द्वारा विवाह के समय सोना चांदी की रकम व समस्त गृहस्ती का सामान भी दिया गया था बावजूद उसके ससुराल पक्ष द्वारा बहन को प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा पूर्व में हुए विवाद के बाद दिनांक 20 अगस्त 2022 को ससुराल पक्ष से राजीनामा कर वहां के जनप्रतिनिधि नागजी राम के शपथ पत्र और जमानत पर पूजा को पुनः ससुराल भेजा गया था परंतु ससुराल पक्ष द्वारा कुछ दिन बाद पुनः पूजा के साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट और दहेज को लेकर प्रताड़ित करने जैसी घटनाएं की जाने लगी साथ ही एक लाख रुपए की मांग की गई जो हमारे द्वारा ससुराल पक्ष को दिए भी गए परंतु 24 मई 2024 को हमारे माता-पिता को सूचना प्राप्त हुई कि तुम्हारी बेटी और बहन पूजा की हत्या हो गई है तथा वह अस्पताल में लावारिस अवस्था में पड़ी है जिसकी सूचना मिलते ही परिजन तत्काल मानसा अस्पताल पहुंचे, दिए गए ज्ञापन में बताया कि ससुराल पक्ष द्वारा योजना बंद तरीके से पूजा को दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसकी हत्या कर दी गई है इस मामले की शिकायत संबंधित थाने पर की गई है परंतु पुलिस द्वारा अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त मामले में वरिष्ठ अधिकारी से निष्पक्ष जांच करवरकर ससुराल पक्ष के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए।