logo

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर किया जा रहा है अवैध निर्माण

सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली नगर के आबादी क्षैत्र की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके अवैध रूप से पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन मामले में जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं जबकि सीएम राइज स्कूल की ओर से इस मामले में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मौन धारण किए हुए है।यह मामला नगर परिषद सिंगोली के वार्ड नं.05 में स्थित स्थानीय सीएम राइज स्कूल शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली के आम रास्ते से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।यहाँ पर न केवल सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है बल्कि यहाँ लगे नीम और पीपल के बड़े पेड़ भी काटकर निर्माण कार्य के भेंट चढ़ा दिए गए।उक्त मामले में सोशल मीडिया पर स्थानीय प्रशासन की जमकर खिंचाई की जा रही है फिर भी जिम्मेदारों के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही है वहीं स्कूल प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमणकर्ताओं की हरकतों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाया गया है लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे अतिक्रमणकर्ताओं के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं और धड़ल्ले से अवैध निर्माण कराया जा रहा है जबकि स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकों ने भी यहाँ किए जा रहे अवैध निर्माण पर आपत्ति जताई है लेकिन ऐसा लगता है कि कोई सुनवाई करने वाला ही नहीं है तो क्या नगर की आम जनता और शासकीय विभागों को भी अब छोटी-मोटी समस्याओं के समाधान के लिए भी जिला प्रशासन की शरण लेनी पड़ेगी क्योंकि स्थानीय प्रशासन ऐसे मामलों में कार्यवाही करने के बजाय चुप्पी साधे हुए हैं जिससे सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करके अवैध रूप से पक्के निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है क्योंकि स्कूल प्रशासन द्वारा मौके पर पहुँचकर अवैध निर्माण रोके जाने की बात कहने पर सम्बंधित अवैध निर्माणकर्ता विवाद एवं लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं और स्थानीय प्रशासन साथ खड़े नहीं रहता है जिससे स्कूल प्रशासन का मनोबल भी टूट रहा है क्योंकि स्कूल प्रशासन द्वारा तो अपनी जिम्मेदारी निभाई जा रही है लेकिन जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण पालकों और शिक्षकों में भी स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो रहा है।

Top