नीमच। नगर पालिका सीएमओ रश्मि श्रीवास्तव के निर्देश पर मंगलवार शाम को नगर पालिका की स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारी गोपाल नरवाले व ऋषि कलोशीय ने शहर की 7 दुकानों पर करवाई करते हुए 65 किलो अमानत पॉलिथीन जप्त की साथ ही 12 हजार का जुर्माना भी वसूला,नगर पालिका टीम द्वारा शहर के अनमोल आनंद इंटरप्राइजेज से पॉलिथीन जप्त कर 2 हजार का अर्थ दंड,मूंदड़ा पैकेजिंग पर पॉलिथीन जप्त कर ने के साथ ही 2 हजार का जुर्माना श्याम पैकेजिंग पर पॉलिथीन जप्त कर 2 हजार का जुर्माना शिव प्लास्टिक से पॉलिथीन जप्त कर 2 हजार का जुर्माना, शिव तारा डिस्पोजल से पॉलिथीन जप्त कर 1 हजार का जुर्माना विजय स्टोर पर पॉलिथीन जप्त कर 1 हजार का जुर्माना, भगवती ट्रेडिंग पर पॉलिथीन जप्त कर 2 हजार का जुर्माना इस तरह नापा टीम ने 7 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए अमानत पॉलिथीन 65 किलो जप्त कर चालान बनाए।स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारी गोपाल नरवाले व ऋषि कलोशीय ने बताया कि नपा सीएमओ के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है आज भी सावरिया प्लास्टिक से पॉलीथिन जप्त कर 1 हजार और प्रकाश मालानी नामक व्यक्ति जो पॉलीथिन सप्लाई कर रहा था से पॉलीथिन जप्त कर 1 हजार का जुर्माना वसूला,यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी ओर आगे भी शहर में पॉलीथिन जप्ती की कार्यवाही की जाएगी।