नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महू नसीराबाद हाईवे भाटखेड़ा फंटे पर बुधवार दोपहर एक सड़क हादसा घटित हो गया।जिसमे चालक मामूली चोटिल हुवा है वही घटना में ट्रक क्षति ग्रस्त हो गया।जानकारी के अनुसार भाटखेड़ा फंटे पर सड़क किनारे सीमेंट से भरे खड़े एक ट्रक में पीछे से दूसरा ट्रेलर जा घुसा। जिसके चलते ट्रेलर आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है,बताया जा रहा है कि निंबाहेड़ा की ओर से लोहे की गाडर भरकर ट्रेलर मन्दसौर की ओर जा रहा था। इसी दौरान भाटखेड़ा फंटे पर सीमेंट से भरे एक ट्रेलर जो रोड के समीप खड़ा था में पीछे से लोहे की गाटर से भरा ट्रेलर जा घुसा,सड़क हादसा होने की बाद घटना स्थल लोगो की भीड़ जमा हो गई।मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को बाहर निकाला ।बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है परन्तु चालक मामूली चोटिल हो गया।वही ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। समाचार लिखे जाने तक घायल चालक जिला अस्पताल नही पहुँचा था।