logo

कुत्तों का आतंक से परेशान शहर की जनता, जागरूक महिलाओं ने नपा सीएमओ के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमच। शहर में आवारा कुत्तों से परेशान महिलाओं ने आज नगर पालिका में प्रभारी सीएमओ डॉ रश्मि श्रीवास्तव और स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा से मिलकर ज्ञापन सौंपा व आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि आवारा कुत्तों ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। आए दिन झुंड बनाकर कुत्ते लोगों पर हमला करते हैं। बीते कल भी नीमच की स्कीम नंबर 34 में एक मजदूर परिवार के मासूम बच्चे पर कुत्तों के झूंड ने हमला कर घायल कर दिया,नगरपालिका द्वारा कोई उपाय नहीं निकला जाता है तो शहर में कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती है ,उक्त मामले में नपा सीएमओ डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव ने बताया कि हम उपाय ढूंढ रहे हैं। बहुत जल्दी बैठक लेकर उचित निराकरण निकाला जाएगा।

 

Top