नीमच। कृषि उपज मंडी में तलवारबाजी की घटना के बाद मंडी प्रशासन द्वारा नए नियम लागू किए गए थे जिसके तहत कृषि उपज मंडी की लहसुन मंडी में व्यापारियों के स्थाई हम्मालो द्वारा ही उपज की तुलाई का कार्य किया जा रहा था,और अन्य लाइसेंस धारी हम्मालों को मंडी से बाहर किया गया था जिसका दो दिवस तक विरोध भी हुआ इसके बाद बीते कल मंगलवार शाम को व्यापारी संघ मंडी प्रशासन और हम्माल संघ के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक मंडी कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें नए नियम लागू करते हुए लाइसेंस धारी हम्मालों को काम पर रखने हेतु सहमति बनी वहीं कुछ शर्ते भी लागू की गई है जिसके तहत व्यापारी अपनी मर्जी से हम्माल चुनेंगे, हम्मालों को नेम प्लेट लगानी होगी इसके अलावा सभी हम्मालों के आईडी कार्ड भी मंडी प्रशासन द्वारा बना कर दिए जाएंगे ताकि कोई भी हम्माल गड़बड़ी कर तो उसकी पहचान आसानी से हो सके,कोई भी हम्माल किसानों से अधिक राशि नहीं वसूल कर पाएंगे इसको लेकर भी नियम बनाए गए हैं यह व्यवस्था बुधवार से लागू की गई है इसके बाद मंडी में सुचारू रूप से हम्माली और तुलाई का कार्य जारी है।मंडी सचिव उमेश बसेडिया ने बताया कि बैठक में सहमति बनी है कि जो लाइसेंस धारी हम्माल है उनमें से व्यापारी अपनी पसंद के हम्मालों से तोल का कार्य करवाएंगे इसके अलावा हम्माल किसानों से अवैध राशि वसूली नहीं करेंगे और हम्मालों को नेम प्लेट लगाकर काम करना होगा, तथा सभी हम्मालों का आईडी कार्ड मंडी प्रशासन द्वारा बना कर दिया जाएगा ताकि कोई भी हम्माल गड़बड़ी न कर सके और यदि गड़बड़ी होती है तो हम्माल की पहचान आसानी से की जा सके।