logo

दादी को मौत की नींद सुलाने वालों के खिलाफ पोते ने ठोकी ताल

मुख्यमंत्री और डीजीपी से लगाई न्याय की गुहार

सिंगोली(माधवीराजे)।निजी स्वामित्व और आधिपत्य की जमीन हड़पने के षड्यंत्र में अब प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाते हुए दादी को मौत की नींद सुलाने वालों के खिलाफ पोते ने ताल ठोक दी है।मामला निजी जमीन को हड़पने के षड्यंत्र में प्रताड़ना का है जिससे वार्ड नं.10 की पूर्व पार्षद कौशल्याबाई की गत 08 मई को मृत्यु हो गई थी जिसकी शिकायत मृतका के पोते नवीन द्वारा स्थानीय पुलिस थाने में की थी लेकिन मामले में पुलिस द्वारा लचर रवैया अपनाने के कारण परेशान होकर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग करते हुए न्याय प्रदान करने का निवेदन किया है।उल्लेखनीय है कि 25 मई शनिवार को नगर के वार्ड नं.10 के निवासी नवीन तिवारी ने थाना प्रभारी पुलिस थाना सिंगोली को एक शिकायती पत्र सौंपकर उनकी दादी की मौत का कारण बने भूमि हड़पने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग करते हुए जानमाल की सुरक्षा प्रदान करने का भी निवेदन किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र में आवेदक नवीन पिता अनिलकुमार तिवारी ने बताया कि उनकी दादी श्रीमती कौशल्याबाई पति गोपाललाल तिवारी निवासी सिंगोली के स्वामित्व और आधिपत्य की भूमि को षड्यंत्रकारियों द्वारा षड्यंत्र कर हड़पने की नीयत से कौशल्याबाई को अनावश्यक रूप से मानसिक प्रताड़ना देकर प्रताड़ित करने के परिणामस्वरूप सदमे से कौशल्याबाई की अचानक मृत्यु हो जाने के मामले में जाँच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की माँग करते हुए शिकायती पत्र में लिखा है कि उनकी दादी कौशल्याबाई के नाम से सर्वे नम्बर 70/11 एवं सर्वे नम्बर 70 की अन्य भूमियाँ राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होकर ये भूमियाँ सिंगोली-तिलस्वां रोड़ से पश्चिम की ओर खेतों पर जाने वाले रास्ते के दक्षिण दिशा की ओर स्थित है और इस भूमि पर आवेदक एवं कौशल्याबाई के परिवार के देवताओं के चबूतरे करीब 70-80 सालों से बने हुए हैं तथा गायों को बांधने का बाड़ा भी बना हुआ होकर खाद की रोड़ी भी है,खेतों पर जाने वाले रास्ते के पास ही लोहे की फाटक भी लगी हुई होकर चारों ओर पत्थर की बाउंड्री बनी हुई है।कौशल्याबाई की उपरोक्त भूमि के दक्षिण व पूर्व दिशा की ओर सिंगोली निवासी मुबारिक पिता गुलाब खां मंसूरी की पड़त भूमि स्थित है जिस पर मुबारिक अपने साथियों के साथ मिलकर नाजायज रूप से प्लॉट काटने की योजना बना रहा है और इस योजना में सिंगोली कस्बे के ही अन्य लोग भी शामिल हैं।इस प्रकार कौशल्याबाई की  उपरोक्त कृषि भूमि को हड़पने के मामले में एक राजस्वकर्मी सहित चार अन्य लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को सौंपे गए शिकायती पत्र में नवीन तिवारी ने बताया कि उनकी दादी कौशल्याबाई की जमीन जो रास्ते से लगी हुई है को हड़पकर उस भूमि का रास्ते के रूप में उपयोग करते हुए मुबारिक अपनी जमीन के नाजायज प्लॉट काटकर करोड़ों रुपये कमा सके इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए सभी षड्यंत्रकारियों ने मिलकर मुबारिक द्वारा दिखावटी तौर पर जगदीश पिता बंशीलाल धाकड़ के नाम बिना कब्जे के सर्वे नम्बर 70/10 के भी बटे नम्बर बताते हुए चतुरसीमा में मुबारिक ने कौशल्याबाई के स्वामित्व की भूमि की चतुरसीमा दर्शाकर दिनाँक 04 मार्च 2024 को विक्रयपत्र का पंजीयन करा दिया जबकि विक्रयपत्र में लिखी गई चतुरसीमा के बीच मुबारिक की कोई भूमि स्थित नहीं है बल्कि विक्रयपत्र में लिखी गई चतुरसीमा वाली भूमि कौशल्याबाई के स्वामित्व और आधिपत्य की भूमि है।गौरतलब है कि कौशल्याबाई स्थानीय नगर परिषद के वार्ड नं.10 से पार्षद भी रही है और 08 मई 2024 को उनकी जमीन हड़पने के मामले में सदमा लगने के कारण ह्रदयाघात से उनकी मौत हो गई थी।

Top