logo

आपदा प्रबंधन एवं आधुनिक संचार माध्यम विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

सिंगोली(माधवीराजे)।30 मई गुरुवार को श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का सफल आयोजन किया गया।आयोजन का विषय आपदा प्रबंधन एवं आधुनिक संचार माध्यम रहा।इस विषय पर सेवा निवृत प्राचार्य प्रोफेसर प्रह्लाद दुबे पीजी कॉलेज जयपुर राजस्थान,डॉ वैभव जैन प्राचार्य सीएल जैन कॉलेज फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश राजेशकुमार पांडेय सहायक प्राध्यापक वनस्पति विभाग बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी उत्तरप्रदेश अतिथियों का मार्गदर्शन प्रतिभाग करने वाले समस्त प्राध्यापकों,सहायक प्राध्यापकों,शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ।उपरोक्त विषय पर विषय विशेषज्ञों ने बताया कि वर्तमान में आपदा प्रबंधन बहुत बड़ी आवश्यकता है,वास्तव में प्राकृतिक आपदाओं के आने से पहले उनके कुछ संकेत हमें प्राप्त होते हैं अगर हम उन संकेतों को समझ सके तो हम उन आपदाओं में होने वाली जन-धन हानि को कम कर सकते हैं इसके अतिरिक्त मानव निर्मित आपदाओं के प्रबंधन के लिए हमें आपदाओं के कारणों पर विचार करना पड़ेगा और उनका समाधान निकालना होगा यदि हमने आने वाली आपदाओं के कारणों को अनदेखा किया तो भविष्य में हमें इसके गंभीर परिणाम होंगे क्योंकि इस पृथ्वी पर मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जो अपने कर्मों के माध्यम से समस्याओं से निपट सकता है इसलिए मनुष्य का दायित्व बन जाता है कि वह समस्त पृथ्वी पर रहने वाले जीवों के लिए एक समुचित वातावरण उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उठाएं।उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारंभ एवं स्वागत प्रोफेसर सुनीलकुमार प्राचार्य श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा महाविद्यालय सिंगोली के द्वारा किया गया।आशीर्वाद वचन विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एचएल अनिजवाल अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग उज्जैन संभाग एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर केएल जाट प्राचार्य स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नीमच द्वारा दिया गया।विषय का परिचय कार्यक्रम संयोजक शैलेश पहाडे द्वारा दिया गया।कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का परिचय डॉक्टर हरिनारायण विश्वकर्मा सहसंयोजक के द्वारा दिया गया।प्रथम विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर प्रह्लाद दुबे ने आपदा प्रबंधन विषय की अवधारणा को प्रस्तुत किया।डॉ प्रीति कुमारी द्वारा आपदा के प्रकार,कारण एवं उपाय एक अवलोकन विषय पर शोध प्रस्तुत किया गया।डॉक्टर धर्मेंद्रसिंह फिरोजिया के द्वारा समीक्षात्मक टिप्पणी प्रस्तुत की गई।द्वितीय विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर वैभव जैन ने आपदा प्रबंधन वर्तमान समय की बड़ी आवश्यकता विषय पर उद्बोधन दिया।डॉक्टर मनोजकुमार मिश्रा,गुरलीन कौर के द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर अलग-अलग शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।रामबाबू शर्मा के द्वारा उपरोक्त विषय पर समीक्षात्मक टिप्पणी प्रस्तुत की गई।तृतीय विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ राजेशकुमार पांडेय द्वारा मानव निर्मित आपदाओं के विषय पर उद्बोधन प्रस्तुत किया गया।प्रोफेसर चंद्रकांत वंशीधर,महेंद्रपाल द्वारा आपदा प्रबंधन कारण,प्रभाव और समाधान विषय पर शोधपत्र प्रस्तुत किया गया।उपरोक्त विषय पर समीक्षात्मक टिप्पणी परमलाल अहिरवार द्वारा प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम के अंत में डाक्टर जयसिंह यादव आयोजक सचिव द्वारा आभार प्रदर्शन एवं समापन टिप्पणी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन जावेदहुसैन कुरैशी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर डॉ भरतलाल चौहान, डॉक्टर हरिनारायण मिश्रा,विजयकुमार टॉक द्वारा अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। महाविद्यालय के समस्त कार्यों के संचालन में सहयोग गुणबाला पाराशर एवं कृष्णमुरारी सोनी द्वारा किया गया।

Top