पिछले साल मई महीने में ही हो गई थी जमा
सिंगोली(माधवीराजे)।01 जुलाई 2018 को नवीन शिक्षक संवर्ग में सम्मिलित किए गए शिक्षकों का सातवें वेतनमान की पाँचवीं और अंतिम किश्त के भुगतान का इंतजार इस बार कुछ ज्यादा ही लम्बा हो गया है जबकि पिछले साल मई माह में ही एरियर की चौथी किश्त जमा हो गई थी लेकिन पाँचवीं और अंतिम किश्त का भुगतान अभी तक भी नहीं किया गया है और मई महीना समाप्त हो गया है।जानकार सूत्र बताते हैं कि जावद विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले उच्च माध्यमिक शिक्षकों की यह किश्त जमा कर दी गई है लेकिन प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को अब तक इस किश्त का भुगतान नहीं किया गया है।हाँलांकि सातवें वेतनमान के एरियर की इस किश्त का भुगतान नीमच जिले में सबसे पहले करने का दावा किया जा रहा है लेकिन जावद विकासखण्ड के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों को मई माह पूरा समाप्त हो जाने के बाद भी अभी तक भुगतान नहीं किया गया है जिसके चलते पाँचवीं और अंतिम किश्त के भुगतान को लेकर इन शिक्षकों का इंतजार और ज्यादा लम्बा हो गया है।जावद विकासखण्ड के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों द्वारा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से शीघ्रातिशीघ्र सातवें वेतनमान के एरियर की पाँचवीं और अंतिम किश्त के भुगतान की माँग की जा रही है ताकि समय रहते सातवें वेतनमान के एरियर की अंतिम किश्त के रूप में मिलने वाली राशि का सदुपयोग हो सके।उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत प्राथमिक,माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को सातवां वेतनमान स्वीकृत किया गया था जिसके अन्तर की राशि को प्रत्येक वित्त वर्ष में एक किश्त का भुगतान कर कुल पाँच किश्तों में यह भुगतान किया जाना था जिसमें से प्रथम चार किश्तों का भुगतान तो कर दिया गया है लेकिन पाँचवीं किश्त के भुगतान का इंतजार समाप्त नहीं हो रहा है।