सिंगोली(माधवीराजे)।स्थानीय नगर परिषद के रहवासियों ने यहाँ के पार्षद पति के खिलाफ नगर परिषद सिंगोली को एक आवेदन पत्र लिखकर दिया है जिसमें पार्षद पति पर दबंगई करते हुए पानी की मोटरें बन्द करवाने का आरोप लगाया है।31 मई शुक्रवार को वार्ड के रहवासियों द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम सौंपे गए एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र में रहवासियों ने बताया कि वार्ड नं.01 के पार्षद पति सत्तार ठेकेदार द्वारा रात्रि में लोगों के घर-घर जाकर उनकी पानी की मोटरें बन्द करवाकर परेशान किया जा रहा है जबकि पेयजल आपूर्ति का कोई निश्चित समय नहीं होने के कारण लोगों को रात-रात भर जागकर पानी भरना पड़ रहा है वहीं रात्रि में पार्षद पति लोगों के घर का दरवाजा जोर से खटखटाकर वार्डवासियों की पानी की मोटरें बन्द करवाने का दबाव बना रहा है जिससे वार्डवासी परेशान हो रहे हैं।वार्डवासियों द्वारा आवेदन पत्र की एक प्रतिलिपि जिलाधीश नीमच को प्रेषित करते हुए बताया कि भीषण गर्मी में इन दिनों सिंगोली में पेयजल की भारी किल्लत हो रही है और उनके वार्ड में मध्य रात्रि में पेयजल आपूर्ति की जा रही है वह भी तीन दिन में एक बार और उस पर भी पार्षद पति जनता को परेशान कर रहा है।वार्डवासियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए आवेदन पत्र में लिखा है कि आधी रात में पार्षद पति उनके घर का दरवाजा खटखटाकर पानी की मोटरें बन्द करने का दबाव बना रहा है लेकिन जब तीन दिन में एक बार पेयजल आपूर्ति हो रही है तो ऐसे में बगैर मोटर चलाये पानी कैसे प्राप्त करेंगे।वार्डवासियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मामले में कार्यवाही करने की माँग की है।