भीषण गर्मी की चपेट में है पूरा नीमच जिला
सिंगोली(माधवीराजे)।शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश सप्ताह होने के बाद नौ तपे के दौरान 1 जून से मध्यप्रदेश में स्कूल शुरू हो गए हैं लेकिन वर्तमान में प्रदेश सहित पूरा नीमच जिला भीषण गर्मी की चपेट में है ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भरी दोपहरी में स्कूलों में ठहरना शिक्षकों के लिए किसी दण्ड से कम प्रतीत नहीं हो रहा है।प्रदेश सरकार ने भले ही ग्रीष्मावकाश में वृद्धि नहीं की है जिसके चलते शिक्षकों को मजबूरन इस भीषण गर्मी में भी स्कूलों में लौटना पड़ा लेकिन मानवीय संवेदनाओं और शिक्षकों के स्वास्थ्य के मद्देनजर स्कूलों के संचालन का समय बदलने की महती आवश्यकता हो रही है अन्यथा भीषण गर्मी में शिक्षकों का स्कूल में जाना जानलेवा साबित हो सकता है और तो और भीषण गर्मी के चलते प्रदेश के कई जिलों में कलेक्टरों ने स्कूलों का संचालन सुबह की पाली में किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं जो बिल्कुल सही निर्णय है।ऐसी परिस्थितियों में नीमच जिले में भी स्कूलों का संचालन सुबह की पाली में किया जाना आवश्यक समझा जा रहा है इसलिए शिक्षकों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए नीमच जिले में स्कूलों का संचालन सुबह की पाली में किया जाना बहुत जरूरी दिखाई दे रहा है।भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए नीमच जिले के शिक्षकों ने भी कलेक्टर दिनेश जैन से जिले के स्कूलों का संचालन सुबह 7:30 बजे की पाली में किए जाने हेतु आदेश जारी करने की माँग की है ताकि शाला का संचालन भी विधिवत रूप से होता रहे और शिक्षकों के स्वास्थ्य पर भी किसी तरह का विपरीत प्रभाव न पड़े।