logo

नई कृषि उपज मंडी में 3 जून से नही होगी कृषि जीन्स जौ, ज्वार, मक्का एवं सोयाबीन की नीलामी, आदेश जारी

नीमच। पूर्व में कलेक्टर सभा कक्ष में हुई बैठक के अनुसार आगामी 3 जून से नई कृषि उपज मंडी चंगेरा में जो ज्वार सोयाबीन एवं मक्का की नीलामी को लेकर आदेश जारी किए गए थे परंतु किसी कारणवश पूर्व में जारी आदेशों को निरस्त करते हुए कृषि उपज मंडी समिति द्वारा नए आदेश जारी किए गए हैं जिसमें 3 जून से होने वाली उपज नीलामी को निरस्त किया गया है।कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा एक सूचना जारी की गई है, जिसमे बताया गया है कि,सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि जिला नीमच संयुक्त कलेक्टर एवं भारसाधक अधिकारी कृ.उ.म.स. नीमच द्वारा दिनांक- 18 मई 2024 को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मंडी व्यापारी संघ के समक्ष निर्णय लिये गये। जिस अनुसार नवीन मंडी डूंगलावदा, चंगेरा में कृषि उपज गेहूं व प्याज की नीलामी के अतिरिक्त कृषि उपज जौ, ज्वार, मक्का एवं सोयाबीन का नीलाम ई-मंडी के माध्यम से दिनांक- 03 जून 2024 से प्रारम्भ किया जाने हेतु प्रेस नोट जारी किया गया था।अतः समस्त कृषक भाईयों से अनुरोध है कि, दिनांक- 30 मई 2024 को जारी प्रेस नोट अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया जाता है। आगामी समय में पृथक से सूचना जारी किये जाने के पश्चात ही उपरोक्त कृषि उपज नवीन मंडी प्रांगण डूंगलावदा,चंगेरा में विक्रय हेतु लावे।

Top