logo

जिला अस्पताल में नवविवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक के साथ कि मारपीट, कार्यवाही की मांग को लेकर चिकित्सकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नीमच। बीते 30 मई को नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान एक नव विवाहिता की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और परिजनों ने चिकित्सक के साथ मारपीट की साथ ही जिला चिकित्सालय में जमकर हंगामा भी किया मामले को लेकर बीती देर शाम जिला चिकित्सालय के चिकित्सा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और पीड़ित चिकित्सक अभिषेक राठी ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि में डॉक्टर अभिषेक राठी दिनांक 30/05/2024 को ट्रॉमा सेंटर जिला चिकित्सालय नीमच में प्रातःकालीन आकस्मिक ड्यूटी पर मौजूद था मुझे प्रातः09:20 पर मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज यशोदा पति आयुष के लिए कॉल भेजी गई थी मै तत्काल मरीज को देखने ऊपर मेडिकल वार्ड में गया जहाँ उक्त महिला के निरिक्षण में मुझे पल्स व BP नहीं मिली तथा SPO2 को रीडिंग भी नहीं आयी हुई थी मेरे द्वरा लाइफ सेविंग इंजेक्शन लगाकर उक्त महिला को CPR दिया जा रहा था तभी उक्त महिला के किसी परिजन द्वारा मुझे थप्पड़ मारा गया व गली गलोच एवं जान से मारने की धमकी भी दी गई थी उसी समय ड्यूटी पर मौजूद गॉर्ड नटवर लाल के साथ भी हाथापाई की गई और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया गया मेरे साथ मारपीट किये जाने के उपरांत भी मेरे द्वारा CPR जारी रखा गया किन्तु उक्त महिला को बचाया नहीं जा सका उसके पश्चात् मेरे द्वारा महिला को मृत घोषित कर थाना नीमच कैंट को इसकी सुचना उचित कार्यवाही हेतु भेजी गई। चिकित्सक द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए उचित कार्यवाही करने की जाए तथा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट में उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करवाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे चिकित्सको तथा पैरामेडिकल स्टाफ स्वस्थ वातावरण में अपना कार्य करने हेतु स्वयं को प्रेरित कर सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान पीड़ित चिकित्सक अभिषेक राठी डॉक्टर संगीता भारती डॉक्टर मनीष यादव डॉक्टर अशोक जैन डॉ मनीष चमडिया डॉक्टर निरुपमा झा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

Top