सिंगोली(माधवीराजे)।तमाम शिक्षक संगठनों की सरकार से ग्रीष्मावकाश में वृद्धि किए जाने की माँग को दरकिनार करते हुए आखिरकार मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवतपे की भीषण गर्मी के बीच स्कूल शुरू कर दिए जिसका नतीजा यह निकला कि सीहोर जिले में भीषण गर्मी की वजह से एक शिक्षक की मौत हो गई और बेसहारा हो गए उनके परिजन।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीहोर जिले के रोला गाँव के शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ एक सहायक शिक्षक की भीषण गर्मी में ह्रदय गति रूक जाने के कारण स्कूल में ड्यूटी के दौरान ही मौत हो गई जिससे स्कूल शिक्षा विभाग में शोक की लहर देखी जा रही है वहीं घटना से अन्य शिक्षक भयभीत हो रहे हैं।बताया जा रहा है कि सीहोर के अम्बेडकर पार्क गंज निवासी राधेश्याम सिलावट शिक्षा सत्र के पहले दिन अपनी कार्यरत संस्था रोला गाँव के हाईस्कूल पहुँचे थे और स्कूल पहुँचने के बाद स्टॉफ रूम में बैठे थे इसी दौरान भीषण गर्मी के चलते उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वे अचेत अवस्था में कुर्सी पर ही बैठे रह गए।स्टॉफ के ही अन्य शिक्षकों ने जब स्थिति देखी तो उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ जाँच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।01 जून को नए शिक्षा सत्र के पहले ही दिन घटित हुई इस घटना से भीषण गर्मी के कारण शिक्षक पूरी तरह से सहमे हुए हैं।सीहोर जिले की इस घटना पर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने गहरा दुःख जताया है।उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में कलेक्टरों ने स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 7:30 बजे से स्कूल संचालित करने के आदेश जारी कर दिए हैं और इसी के मद्देनजर किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए ही नीमच जिले के शिक्षकों ने भी स्कूल संचालन का समय बदलने की माँग की है।