logo

भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रही जनता, रसीद कटवाने के बाद भी समय पर नहीं पहुंच रहे पानी के टैंकर, पानी के लिए दर दर भटक रहे मासूम बच्चे

नीमच। शहर को जाजु सागर बांध से पानी मिलना लगभग बंद हो गया है और शिवाजी सागर बांध से नगर पालिका द्वारा शहर की जरूरत के अनुरूप करीब 15 एल एल डी पानी लिया जा रहा है लेकिन शहर में पेयजल वितरण व्यवस्था सुधर नहीं पा रही है ऐसे में भीषण गर्मी के चलते शहर की जनता को जल संकट से भी झूझना पड़ रहा है जगह-जगह लोग पानी के लिए भटकते देखे जा रहे हैं। जल संकट से निपटने नगर पालिका कार्यालय में बीते शनिवार को भाजपा पार्षद दल की बैठक जन सेवा केंद्र पर ली गई थी।इस बैठक में सभापति छाया जायसवाल भाजपा पार्षद जल वितरण करने वाली ठेकेदार कंपनी के स्थानीय इंचार्ज व वालमेन तथा नगर पालिका के इंजीनियर और कर्मचारी शामिल हुए थे इस बैठक में जनता को समय पर पानी नहीं उपलब्ध हो रहा है का मुद्दा भी उठा जिसमें पानी टैंकरों की संख्या तीन से बढ़कर 5 करने का निर्णय लिया गया,जहा नालों में पानी नहीं पहुंचने की स्थिति में टैंकरों के माध्यम से जनता को पानी उपलब्ध कराया जा सके। बता दे की नगर पालिका की टैंकर सप्लाई व्यवस्था भी चरमरा गई है नगर पालिका को फवारा चौक सहित अन्य कुओं से पानी लेने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है भीषण गर्मी के चलते कुवे और ट्यूबवेल भी सुख गए हैं ऐसी स्थिति में रसीद कटवाने के बाद भी जनता को समय पर पानी के टैंकर नहीं पहुंच पा रहे हैं कई ऐसे स्थान भी है जहां नल की व्यवस्था नहीं होने के कारण छोटे बच्चों से लेकर घर के बड़े सदस्य पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

Top