कलेक्टर से लगाई गुहार
सिंगोली(माधवीराजे)।प्राकृतिक आपदा आंधी से टूटे विद्युत पोल लगाकर लाईन दुरुस्त नहीं कर मनमानी पर उतारु सिंगोली विद्युत वितरण कम्पनी के जेई आशीष खटीक इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं।बीते 18-19 मई की दरमियानी रात तूफानी बारिश से टूटे तीन विद्युत पोल लगाने के ऐवज में आशीष खटीक ने किसानों से 80 हजार रुपये की मांग कर रखी है और जमा नहीं करवाने पर पुलिस कार्यवाही की धमकी देते हुए अश्लील गालियां निकाल रहें हैं।उक्त आशय का एक शपथ पत्र जिला कलेक्टर को देते हुए ग्राम पटियाल निवासी भीमराज धाकड़ ने बताया कि 18 मई को आये आंधी तूफान के कारण मेरे खेत गुजर रही विद्युत लाईन जो कि देवीलाल मोड़ा बलाई,कन्हैयालाल-भवाना,उदयलाल बलाई,शंभूलाल राठौर,कन्हैयालाल,गोकुल, मोहलाल,धन्नालाल आदि के विद्युत कनेक्शन जुड़े हैं।उक्त विद्युत लाइन के तीन पोल आँधी तूफान के कारण धरासायी हो गये जिसकी जानकारी क्षेत्र के लाइनमैन हरिशंकर मेघवाल को फोन लगाकर गोविंद धाकड़ ने दी।बताया जा रहा है कि धराशायी हो रही विद्युत लाइन 11 केवी लाइन से टकरा सकती हैं जिसके कारण गम्भीर हादसा हो सकता है।लाइनमैन ने अन्य कार्य में व्यस्तता बताते हुए मौके पर पहुँचने पर असमर्थता जताई और गोविंद धाकड़ अन्य किसानों का सहयोग लेकर उचित कार्यवाही करने की कह दिया।गोविंद धाकड़ जो कि पेशे से विद्युत मोटर पम्प का कार्य करता था उसने मौजूद लोगों के साथ अपनी सूझबूझ से किसी तरह विद्युत लाईन की सप्लाई बन्द कर दी।22 मई को सिंगोली जेई आशीष खटीक ओर लाइनमैन हरिशंकर मेघवाल मोके पर आये और जेई आशीष खटीक गोविंद धाकड़ को अश्लील गाली गलौच करने लगा व तीन पोल तोड़ने का आरोप लगाते हुए 80 हजार रुपये की मांग करने लगे।भीमराज ने बताया कि पोल टूटे हुए दो हफ्ते निकल गये हैं और जेई पैसे की मांग पर अड़े हुए हैं विद्युत सप्लाई चालू नहीं कर रहे है वहीं विद्युत आपूर्ति नहीं होने से पोल से सम्बंधित विद्युत किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं जबकि शंभूलाल राठौर के खेत पर मवेशियों के लिये बोये गये बाजरे की फसल सुख गई हैं जिसका जिम्मेदार कौन हैं।भीमराज धाकड़ ने शपथ पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर से मांग की हैं कि मामले में हस्तक्षेप कर किसानों की विद्युत आपूर्ति बहाल करवायी जाए।इधर विद्युत वितरण कम्पनी के जूनियर इंजीनियर आशीष खटीक का कहना है कि विद्युत पोल तूफान से नहीं टूटे हैं किसानों ने अपनी लाईन को ट्रांसफर करने के लिये पोल तोड़े हैं।मौका पंचनामा बनाकर थाने में भी शिकायत की हैं,यह लोग उससे बचने के लिये अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।