नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल की पहल से नीमच शहर के ब्लेक स्पॉट पर जगह - जगह लाईट लगने का कार्य लगातार किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक द्वारा उपुअ(यातायात) सुश्री वैशाली सिंह व यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान सूबेदार धर्मेंन्द्रसिंह गौर को निर्देशित किया गया था कि शहर के ऐसे स्थान जहां रात्रि में अत्यधिक अंधेरा रहता है जिससे आमजन को आवागमन में असुविधा के साथ साथ दुर्घटनाओं एवं अपराधों के घटित होने की आशंका बनी रहती है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर चिन्हित समस्त स्थानों पर यथाशीघ्र लाईट लगाना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा नगर पालिका से संपर्क स्थापित कर चिन्हित स्थानों पर लाईट लगवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । नगरपालिका के सहयोग से जल्दी ही शेष बचे स्थानों पर लाईट लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा।जिला पुलिस नीमच ने आमजन से अपील की है कि आम रोड़ व आम मार्ग पर अपनी दुकान का सामान व अपनी दुकान पर आने वाले वाहनों को अपने दुकान के दायरे के अंदर ही रखे अन्यथा आपके विरूद्ध उचित वैधानिक दण्डागत्मक कार्यवाही की जायेगी व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग प्रदान करें ।