नीमच। जिले में खनन माफियाओं द्वारा कई स्थानों पर अवैध खनन किया जा रहा है।अवैध खनन रोकने पर एक सरपंच के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले थडोली गांव में खनन माफियाओं को सरपंच द्वारा अवैध खनन करने से रोका गया तभी अवैध खनन करने वाले जेसीबी और ट्रैक्टर चालको ने एक मत होकर सरपंच के साथ मारपीट की। जिसमें सरपंच घायल हो गया।मिली जानकारी अनुसार थड़ोली ग्राम पंचायत के सरपंच गोपाल मीणा के साथ अवैध खनन करने वाले 20 लोगों ने मारपीट की। सरपंच गोपाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो जेसीबी और 10 ट्रैक्टर से थड़ौली पंचायत के अंतर्गत आने वाले अमृत सरोवर तालाब जो की हनुमंतिया रोड पर स्थित है। जहां पर अवैध खनन कर तालाब की पाल को तोड़ा जा रहा था जब मौके पर पहुंचकर अवैध खनन करने वालों से खनन नहीं करने को कहा तो सभी एकमत होकर आए और उसके साथ मारपीट करने लगे।जिससे मुझे चोटे आई है। घटना को लेकर मौके से मेरे द्वारा हंड्रेड डायल पर सूचना दी गई लेकिन हंड्रेड डायल मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों के साथ सिटी थाने पर पहुंचा। जहां पर अवैध खनन करने वालों और मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सिटी थाने पर शिकायत दर्ज करवाई हैं। पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही की जा रही हैं