सिंगोली(माधवीराजे)।मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार इस भीषण गर्मी के बीच 01 जून से नए शिक्षा सत्र के रूप में सरकारी स्कूल खुल गए हैं लेकिन स्कूल जाने वाले शिक्षकों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है क्योंकि जिला मुख्यालय स्थित कार्यालयों की तरह सभी स्कूलों में पँखे,कूलर या ऐसी लगे हुए नहीं है जबकि पथरीला इलाका होने की वजह से सिंगोली अँचल का तापमान जिला मुख्यालय नीमच से लगभग दो-तीन डिग्री ज्यादा ही रहता है और इन दिनों सिंगोली क्षेत्र भीषण गर्मी के चलते भट्टी की भाँति तप रहा है तो क्या ऐसी परिस्थितियों में जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग को जिले में किसी अनहोनी का इंतजार है जो बिना किसी के बलिदान के स्कूलों के संचालन का समय नहीं बदला जा रहा है जबकि प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण कुछ जिलों के कलेक्टरों ने स्कूल संचालन का समय सुबह 7:30 बजे से निर्धारित कर दिया है इसलिए शिक्षकों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जल्द ही जिला प्रशासन को नीमच जिले में भी स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव करना चाहिए अन्यथा यह भीषण गर्मी किसी भी शिक्षक का बलिदान माँग लेगी और ऐसे हालातों में किसी का परिवार बर्बाद होने से पहले ही स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया जाना अत्यंत आवश्यक हो गया है और जिले के शिक्षक भी नीमच जिले के संवेदनशील कलेक्टर दिनेश जैन से सुबह की पाली में स्कूलों के संचालन का आदेश जारी करने की माँग कर रहे हैं इसलिए मामले की गम्भीरता समझते हुए सुबह की पाली में स्कूल संचालित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को तुरंत प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए ताकि पँखे,कूलर एवं ऐसी के अभाव में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को भी भीषण गर्मी से राहत मिल सके।