logo

प्रदेश के 55 जिलो में प्रदेश स्‍तरीय ग्रेड़िग में नीमच जिला टॉप 5 में शामिल, पेंशन हितग्राहियों का आधार ईकेवायसी करने में चतुर्थ स्‍थान किया प्राप्‍त  

नीमच। म.प्र. शासन, सामाजिक न्याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार eKYC शत-प्रतिशत कराने हेतु निर्देशित किया गया हैा उक्‍त निर्देशों के परिपालन में दिनेश जैन कलेक्टर जिला नीमच के आदेशानुसार एवं गुरू प्रसाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सुश्री मयूरी जोक डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग नीमच द्वारा ग्रामीण/नगरीय क्षेत्रों के पेंशन हितग्राहियों का आधार eKYC कराने के कार्य को विशेष प्राथमिकता देते हुऐ जनपदों एवं नगरीय निकायों/ग्राम पंचायत के सचिवों/ शहरी क्षेत्र में वार्ड प्रभारियों से मिशन मोड़ में कार्य करवाकर जिला नीमच ने प्रदेश के 55 जिलो में दिनांक 03 जून 2024  को जारी प्रदेश स्‍तरीय ग्रेडिग में टॉप 5 में शामिल होकर पेंशन हितग्राहियों का आधार eKYC कराने में जिला नीमच ने 93.44 % प्राप्‍त कर चतुर्थ स्‍थान प्राप्‍त कर लिया हैा जिला नीमच को प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करवाये जाने हेतु जिले में पेंशन हितग्राहियों का आधार eKYC प्रक्रिया निरंतर प्रचलन में हैा जिले की 08 पंचायतों के 08 पंचायत सचिवों एवं 05 सहायक सचिवों (जनपद पंचायत मनासा-पिपल्‍यारावजी,चचोर, तलाउ) (जनपद पंचायत जावद-दमोदरपुरा, तुम्‍बा) (जनपद पंचायत नीमच- बोरखेडी पानेडी,जागोली,केलुखेडा) को पेंशन हितग्राहियों का आधार eKYC शत-प्रतिशत करने पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु जिला कलेक्‍टर दिनेश जैन द्वारा माह मई 2024 में बैस्‍ट एम्पलाई ऑफ़ द मंथ से पुरस्कृत किया गया।कार्यकम में सीईओ गुरू प्रसाद, एडीएम श्रीमति लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम डॉ ममता खेडे़ डिप्‍टी कलेक्‍टर सूश्री किरण आंजना एवं सूश्री मयूरी जोक, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला नीमच उपस्थित थे ।

Top