logo

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्व सिंधी सेवा संगम युवा शाखा ने फलदार छायादार पौधों का किया रोपण, पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ

नीमच। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्व सिंधी सेवा संगम युवा शाखा द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए सभी भौतिक, रासायनिक एवं जैविक कारकों की समष्टिगत एक इकाई है जो किसी जीवधारी अथवा पारितंत्रीय आबादी को प्रभावित करते हैं तथा उनके रूप, जीवन और जीविता को तय करते हैं। पर्यावरण वह है जो कि प्रत्येक जीव के साथ जुड़ा हुआ है और हमारे चारों तरफ वह हमेशा व्याप्त होता है। इसी संदेश को विश्व के चारों ओर पहुंचाने के लिए एक अनूठी पहल विश्व सिंधी सेवा संगम युवा शाखा के सदस्यों द्वारा की गई। जिसमे विश्व सिंधी सेवा संगम युवा शाखा के सदस्यों ने जवाहर नगर स्थित विनु वाटिका में अशोक नीम,आम जैसे फलदार छायादार पौधे रोपित किये।साथ ही साथ घर घर में तुलसी एवं मीठी नीम के छोटे छोटे पौधे भी वितरित किये,ओर पर्यावरण को हरा भरा रखने को लेकर शपथ ली गई।

Top